नगर निगम में पकड़ाए फर्जी आईडी कार्ड बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर से चार फर्जी कार्ड जब्त किए जा चुके हैं। इनमें एक आई कार्ड खजराना के व्यापारी का है। एक ऑपरेटर का दोस्त, एक रिश्तेदार और एक दोस्त का परिचित है।
नाजिमुद्दीन उर्फ नाजिम स्वच्छ भारत मिशन का कंप्यूटर ऑपरेटर है। निगमायुक्त ने उसे बर्खास्त कर एफआईआर के लिए तुकोगंज थाने में आवेदन दिया है। प्रारंभिक जांच में चार फर्जी कार्ड बनाने का खुलासा हुआ है। इनमें फारूक खान, जावेद खान, सलीम खान और शशि कुमार के फोटोयुक्त फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं। फारूक खजराना निवासी हैं और उनका सम्राट इंटरप्राइजेस नाम से पीथमपुर सेक्टर-3 में व्यापार है। उन्होंने बताया- मुझे काम के सिलसिले में निकलना पड़ता है, इसलिए नाजिम से कार्ड बनाने का कहा था। वह मेरा छोटा भाई है। वहीं सलीम खान नाजिम के फूफा हैं। जावेद दोस्त है। सभी ने कर्फ्यू में घूमने की छूट के लिए कार्ड बनवाए थे। आरोपी और कितने कार्ड बना चुका, इसकी पड़ताल की जा रही है। इधर नाजिम ने भास्कर को बताया निगम का कार्ड दिखाने पर पुलिस किसी को कर्फ्यू में नहीं रोकती। मैंने देखा कई लोग परेशान हैं, इसलिए मैंने कार्ड बना दिए।
मध्यप्रदेश / निगम ऑपरेटर से चार फर्जी आईडी कार्ड जब्त, इनमें एक व्यापारी का
• SANTOSH KUMAR